You are currently viewing डीएम ने बच्चों से पूछा सवाल, सही जवाब देने पर किया पुरस्कृत

डीएम ने बच्चों से पूछा सवाल, सही जवाब देने पर किया पुरस्कृत

Spread the love


 प्रतापगढ़ । प्राथमिक विद्यालय चिलबिला का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होने कक्षा में अध्ययनरत बच्चों से पठन-पाठन के सम्बन्ध में जो भी प्रश्न पूछे गये बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अध्यापक को 500 रूपये देते हुये कहा कि सभी बच्चों को चाकलेट खिलाया जाये। विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने अध्यापकों की प्रशंसा की। इसी तरह तहसील पट्टी के ग्राम कंधई मधुपुर एवं तहसील रानीगंज के रखा में जमीनों के कराये गये 03 बड़े बैनामों की जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मौके पर पहुँचकर जांच की। जांच में ग्राम कन्धई मधुपुर में 02 बड़े बैनामों में लाखों के स्टाम्प की चोरी

जिलाधिकारी द्वारा पकड़ी गयी।

ग्राम कन्धईमधुपुर में विक्रेता प्रेम नारायन द्वारा विक्रित की गयी भूमि क्रेता शरद कुमार द्विवेदी द्वारा स्टाम्प में कमी पायी गयी व दूसरा बैनामा प्रेम नारायण द्वारा विक्रित की गयी भूमि क्रेता धवल कुमार द्विवेदी को निवासी कन्धई मधुपुर के बैनामें स्टाम्प की कमी पायी गयी। इन क्रेतागणों द्वारा सर्किल रेट से स्टाम्प कम लगाया गया है तथा इनके द्वारा स्टाम्प में घोर अनियमितता की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार पट्टी एवं तहसीलदार पट्टी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने तहसील रानीगंज के ग्राम रखहा में विक्रेता राजेश कुमार द्वारा विक्रित की गयी भूमि क्रेता कविता देवी आदि के बैनामें का निरीक्षण किया।

डीएम ने बच्चों से पूछा सवाल, सही जवाब देने पर किया पुरस्कृत

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts


Spread the love

Dheerendra Kumar

Dheerendra Kumar. @thedheerendra. I help businesses to grow online | Entrepreneur | Web Developer | Digital Marketing Consultant | Tech Journalist and Writer | Blogger | SEO | Speaker | Twitter Marketing Expert | Youtuber.

Leave a Reply