पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को गोल्डन कार्ड की सौगात
खीरी में 25 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा अभियान, श्रमिकों के बनेंगे गोल्डन कार्ड : एएलसी
लखीमपुर खीरी 21 जुलाई। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत, पात्र निर्माण श्रमिकों, उनके परिवार के सदस्यों को बीमारी की स्थिति में रू. पांच लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से “आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना व “सीएम जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलेगा। उक्त आशय की जानकारी सहायक श्रमायुक्त डॉ महेश कुमार पांडेय ने दी।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सहायक श्रमायुक्त डॉ महेश कुमार पांडे को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कोई भी पात्र पंजीकृत श्रमिक गोल्डन कार्ड बनवाने से वंचित न रहने पाए। निर्देश दिए कि सभी पंजीकृत श्रमिकों तक गोल्डन कार्ड के फायदे बताकर बनवाने हेतु प्रेरित करें।
एएलसी ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु बोर्ड द्वारा जनपदों को लक्ष्य आवंटित हैं। लखनऊ मण्डल के जनपद खीरी में 153688 पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना नियत है। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक अपने श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित किसी भी नजदीकी जन सुविधा केन्द्र, आरोग्य मित्र एवं राशन वितरण से सम्बन्धित कोटे से सम्पर्क कर अपना गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवायें तथा चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये तक की मुफ्त चिकित्सा का लाभ उठायें।
Leave a Reply