आयुष्मान कार्ड सभी श्रमिक कार्ड धारक के लिए

Sabhi Sharmik card Dharak ke Ayushman card banne hain Jo ki List mian Sabka name diya hua hain आयुष्मान कार्ड सभी श्रमिक कार्ड धारक के लिए

श्रमिक लिस्ट आयुष्मान भारत कार्ड के लिए :- Link 

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को गोल्डन कार्ड की सौगात 2022 खीरी में 25 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा अभियान, श्रमिकों के बनेंगे गोल्डन कार्ड : एएलसी लखीमपुर खीरी 21 जुलाई। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत, पात्र निर्माण श्रमिकों, उनके परिवार के सदस्यों को बीमारी की स्थिति में रू. पांच लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से “आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना व “सीएम जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलेगा। उक्त आशय की जानकारी सहायक श्रमायुक्त डॉ महेश कुमार पांडेय ने दी।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सहायक श्रमायुक्त डॉ महेश कुमार पांडे को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कोई भी पात्र पंजीकृत श्रमिक गोल्डन कार्ड बनवाने से वंचित न रहने पाए। निर्देश दिए कि सभी पंजीकृत श्रमिकों तक गोल्डन कार्ड के फायदे बताकर बनवाने हेतु प्रेरित करें। एएलसी ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु बोर्ड द्वारा जनपदों को लक्ष्य आवंटित हैं।

लखनऊ मण्डल के जनपद खीरी में 153688 पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना नियत है। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक अपने श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित किसी भी नजदीकी जन सुविधा केन्द्र, आरोग्य मित्र एवं राशन वितरण से सम्बन्धित कोटे से सम्पर्क कर अपना गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवायें तथा चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये तक की मुफ्त चिकित्सा का लाभ उठायें।

This Post is about Ayushman Bharat Yojana health Card a health card is being made by the government in which all of you can get free treatment up to ₹ 500000, you can do this treatment in any government hospital, any private hospital. What is the eligibility of Ayushman Bharat scheme, how can we make a card among themselves, in this video we have covered friends, if the name of any of your family is not connected, then how can you add it, I have also told ayushman bharat yojana, Ayushman Card Big Updates For Sharmik card Holders 2022

ब्लॉक के सभी आयुष्मान मित्रो को अवगत कराना है कि जिन लोगो के लेबर कार्ड बने है उनके आयुष्मान कार्ड / गोल्डन कार्ड बनने है, शासन द्वारा प्रतिदिन कि प्रगति मांगी जा रही है, आप सभी लोग लेबरो के कार्ड प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा बनाये
बनाने कि प्रकिया

1. पैरामीटर लाइन में आप
UP Labour and Other Construction Workers चुन कर
उसमें जहा पर रजिस्ट्रेशन नम्बर डालते है वहां पर रजिस्ट्रेशन नम्बर न डालकर लेबर का राशन कार्ड नंबर डालकर खोलेंगे तो खुल जायेगा और उनके जितने नाम होंगे उसमे सो करने लगेंगे

 

आयुष्मान कार्ड बनबाने हेतु  सम्पर्क करे

अधिक जानकारी के लिए https://onlinerecruiters.in/ अपना सवाल पूछे.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*