India Post Office Recruitment 2023 Online Apply दसमी पास के लिए सुनहरा मौका।

India Post Office ने कुल मिलाकर 1899 पदों पर भर्ती जारी की है। ऐसे में बहुत सारे लोग जो बेरोजगार है वे India Post में कई सारे अलग – अलग पद जैसे की Postal Assistant, Sorting Assistant, Postman, Mail Guard, Multi Tasking Staff इत्यादि Post के लिए आवेदन कर सकते हैं। निचे इस लेख में हम इस Job से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की इसमें आवेदन करने की आयु सिमा क्या है, एल्जिबिलिटी क्या है इत्यादि इन सभी बातो की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 

India Post Office Recruitment 2023 Vacancy Overview :

साल 2023 में भारत सरकार कई सारी Vacancy को निकाल रही है। कारण यह है की साल 2024 का चुनाव आने वाला है ऐसे में भारत सरकार युवाओ के लिए कई सारी Vacancy जारी कर रही है ताकि लोग उनकी Party को Vote दे सके। ऐसे में India Post में आप 10 November 2023 से लेकर 14 December 2023 तक कई सारे अलग – अलग Post पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये हम आपको इस Job से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बताते हैं। 

India Post Office Recruitment 2023 For 1899 Vacancy :

Vacancy Organisation India Post Office Recruitment 2023
Vacancy NamePost Office Work
Job Types Government Job
Position Various Position
Job Location All Over India
Notification Release Date 10 November 2023
Official WebsiteRecruitments

India Post Office Recruitment 2023 Important Dates : 

Notification Date 10 November 2023
Application Started 10 November 2023
Last Date for Apply14 December 2023
Admit Card Release DateNot Updated 
Exam Date Not Updated
Application Form Correction Date 10/12/2023 To 14/12/2023

India Post Office Recruitment 2023 Application Fees :

Categories : Application Fee : 
GenRs. 100
OBCRs. 100
EWSRs. 100
SCFree
STFree
PHFree
FemaleFree

India Post Office Recruitment 2023 Age Limit :

PostAge Limit
Postal AssistantBetween 18-27 Years
Sorting Assistant Between 18-27 Years
PostmanBetween 18-27 Years
Mail GuardBetween 18-27 Years
Multi Tasking StaffBetween 18-25 Years

India Post Office Recruitment 2023 Vacancy Details : 

  1. Postal Assistant
  2. Sorting Assistant
  3. Postman
  4. Mail Guard
  5. Multi Tasking Staff (MTS)

India Post Office Recruitment 2023 Eligibility अपेक्षित शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता :

(i) डाक सहायक / छँटाई सहायक के पदों के लिए:-

  • क) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
  • ख) कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान ।

(ii) डाकिया / मेल गार्ड के पदों के लिए:

  • क) मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • ख) 10वीं कक्षा या उससे ऊपर में एक विषय के रूप में संबंधित पोस्टल सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा उत्तीर्ण होनी चाहिए | पोस्टल सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा अनुबंध-2 के ‘अनुसार होगी।
  • ग) कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान।
  • घ) दोपहिया या हल्के मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस (केवल डाकिया के पद के लिए)। बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को लाइसेंस रखने से छूट दी गई है।
  • सभी कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल के बिच में होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट्स को दसमी (मीट्रिक) पास होना चाहिए। 
  • इसके अलावा ग्रेजुएशन पास, बारहमी पास, डिप्लोमा पास इत्यादि छात्र भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • कॅंडिडेटेड के पास स्पोर्ट्स में सर्टिफिकेट जरूर से रहना चाहिए। 

नोट 1.- संबंधित पोस्टल सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा का ज्ञान न रखने वाला व्यक्ति भी नियुक्ति के लिए पात्र होगा। हालाँकि, नियुक्ति के बाद ऐसे व्यक्ति को संबंधित डाक सर्कल द्वारा तय किए गए तरीके से आयोजित की जाने वाली स्थानीय भाषा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और परिवीक्षा पूरी करने के लिए ऐसी स्थानीय भाषा परीक्षा उत्तीर्ण करना एक पूर्व शर्त होगी।

India Post Office Recruitment 2023 Online Apply Important Link :

Apply Online Link Click Here 
Notification Link Click Here
Official Website Click Here 
Admit Link Not Updated 
Result Link Not Updated 
Telegram Group Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top