Sail Bokaro Attendant Cum Technician Trainee ACTT Recruitment 2023 : SAIL यानी की Steel Authority Of India Limited में 85 Post पर भर्ती निकली है। ऐसे में जो भी Candidates, Sail Bokaro Steel Plant Attendant Cum Technician Cum Technician Trainee ACTT Exam में 04 November 2023 से लेकर 25 November 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी Candidates इस नौकरी के लिए इच्छुक है वे इस लेख को पूरा पढ़े जिसमे हमे इस जॉब में आवेदन करने की प्रक्रिया, आयु सिमा, मासिक वेतन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को बतलाया है।
Sail Bokaro Attendant Cum Technician Trainee ACTT Recruitment 2023 Latest Vacancies On October 2023 :
आपको बता दें की Steel Authority Of India (SAIL) एक Steel बनाने वाली Company है जो की भारत के कई शहरो में इस Company की Branches है। यह एक Indian Government Company है और पिछले कई सालो से Steel से सम्बंधित कार्य करते आ रही है। ऐसे में इस Company में 85 Post अलग – अलग Department में निकली है, जिसके बारे में आइये आपको बतलाते हैं।
Steel Authority Of India Limited (SAIL) Recruitment 2023 Overview :
Vacancy Organisation
Steel Authority Of India Limited (SAIL) Recruitment 2023
Steel Authority Of India, भारत की सबसे बड़ी Steel Comapny में से एक है। यह कंपनी Hot Metal और Steel Production का कार्य करती है। ऐसे में इस Company में नौकरी में काम करना अपना भविष्य बनाने का एक बहुत ही अच्छा मौका है। आपको बता दें की इस Company में कुल मिलाकर 85 Post निकले है जिसके लिए आवेदन 04 November 2023 से शुरू हो चुकी है। आइये हम इस नौकरी में Apply करने के लिए आवेदन करने की Important Dates के बारे में बतलाते हैं।
Steel Authority Of India Limited (SAIL) Recruitment 2023 Important Dates :
Notification Date
04 November 2023
Application Started
04/11/2023
Last Date for Apply
25/11/2023
Admit Card Release Date
Not Updated
Exam Date
Not Updated
Steel Authority Of India Limited (SAIL) Recruitment 2023 Application Fees :
Categories :
Application Fee :
Gen
Rs. 300
OBC
Rs. 300
EWS
Rs. 300
SC
Rs. 100
ST
Rs. 100
Steel Authority Of India Limited (SAIL) Recruitment 2023 Age Limit :
Steel Authority Of India Limited (SAIL) Recruitment 2023 Age Limit अलग – अगल Candidates के Categories के हिसाब से अलग – अलग है। आपको बता दें की Steel Authority Of India Limited (SAIL) Recruitment 2023 में न्यूनतम Age Limit – 18 साल है और वही अधिकतम आयु सिमा – 26 साल है। वही Candidates को Sail Bokaro Steel Plant Attendant Cum Technician 2023 Recruitment Rules के अतिरिक्त उम्र की छूट मिल सकती है।
Steel Authority Of India Limited (SAIL) Recruitment 2023 Eligibility :
सभी कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल के बिच में होनी चाहिए।
कैंडिडेट्स को दसमी (मीट्रिक) पास होना चाहिए।
इसके अलावा कैंडिडेट्स को 01 साल अप्प्रेन्टिसेस ट्रेनिंग और नेशनल अप्प्रेन्टिसेस सर्टिफिकेट (NAC) होना चाहिए।